मोबाइल की हिस्ट्री || History of Mobile in Hindi

मोबाइल की हिस्ट्री || History of Mobile in Hindi

1876 में एलेग्जेंडर ग्रैहम बेल नाम के साइंटिस्ट ने पहला टेलीफोन निकला ये तो आपने इतिहास के किताबमे पढ़ा ही होगा और इस टेलीफोन की वजह से लोग एक दूसरे से बात बड़े हि असानी से करने लगे वो भी बहोत बड़ी दुरी पे से। पर ये आविष्कार Invention आगे चलकर काफी ज्यादा एडवांस Advanced टेक्नोलॉजी Technology में कन्वर्ट होते गया।
मोबाइल की हिस्ट्री || History of Mobile in Hindi,मोबाइल के बारे में जानकारी हिंदी में, भारत में मोबाइल फोन का ,इतिहास  मोबाइल फोन की जानकारी,भारत में मोबाइल कब आया  मोबाइल क्या है
मोबाइल की हिस्ट्री || History of Mobile in Hindi
1917 में पॉकेट साइज फोल्डिंग फ़ोन तैयार किया गया "ERIC TIGERSTEDT" नाम के साइंटिस्ट ने 1947 में सेल फ़ोन का आईडिया सबसे पहले बेल्ल लैब्स में लाया गया था | पर सेल फ़ोन 1973 में मार्टिन कूपर और टीम ने डेवलप किया था। मोटोरोला कंपनी में


पहला कॉल मोबाइल फ़ोन से कब किया था और किसने ? | When did the first call from the cell phone and who?


अगर ये सवाल आपके मन में है तो ये रहा इसका जवाब डॉ. मार्टिन कूपर ने ही पहला कॉल Call मोबाइल फ़ोन से किया था और वो 1973 में।

पहला सेलुलर नेटवर्क : -

तो पहला सेलुलर नेटवर्क लॉन्च किया तहत "NIPPON TELEGRAPH AND TELEPHONE" ये कंपनी ने और ये किया था 1979 में जापान में और इसमें "ANALOG TECHNOLOGY" यूज़ कियी गयी थी। और इसे 1G और फर्स्ट जनरेशन ऑफ़ सेलुलर नेटवर्क कहा जाता था।


कमर्शियल मार्केट में पहला सेल फ़ोन :-

1984 में मोटोरोला कंपनी ने "DynaTAC 8000x" नाम का सेल फ़ोन निकला जो कमर्शियल मार्केट में पहला सेल फ़ोन था जिसमे 30 मिनट Minutes का टॉक टाइम दिया गया था और उसका चार्ज $3995 याने आज के 2,80,000 रूपीस इतनी थी।

सेल्लुलर फ़ोन का दूसरा जनरेशन : -

1991 में Radiolinja ये कंपनी ने second generation cellular network, or 2G, नेटवर्क लाया था और ये फ़िनलैंड की कंपनी थी।


पहला सिमकार्ड :-

Giesecke & Devrient इन्होने पहला सिमकार्ड बनाया तहत वो 1991 में और ये "Radiolinja" कंपनी ने यूज़ किया उनके GSM cellular नेटवर्क में।


ये पोस्ट भी जरूर पढ़ें आप को इस पोस्ट में भी नई जानकारी मिलेगी। ⤵

NOKIA का पहला सेलफोन :-

1992 में नोकिआ कंपनी ने "NOKIA 1011" पहला सेलफोन निकला जो GSM STANDARD का था।

पहला SMS कब भेजा था :-

1993 में दो सेलफोन के बिच में पहला मैसेज भेजा गया था आज तो करोडो भेजे जा रहे है।

पहला स्मार्ट फ़ोन :-

IBM कंपनी ने पहला स्मार्टफोन 1994 में "SIMON PERSONAL COMMUNICATOR" इसे बोलै जाता था। इसमें ईमेल सेंड कर सकते थे। एड्रेस बुक, कैलेंडर और कॅल्क्युलेटर, नोटपैड ये यूज़ कर सकते।

सेलुलर नेटवर्क का ३रा जनरेशन :-

2001 में NTT DoCoMo ये पहली कंपनी थी जीनोने third generation cellular network, or 3G, लॉन्च किया था वो WCDMA स्टैण्डर्ड को यूज़ करके

एप्पल का पहला स्मार्ट फ़ोन :-

2007 में एप्पल का the iPhone नाम का पहला स्मार्टफोन लांच हुआ था वो 29 जून 2007 में।
ये 2G नेटवर्क यूज़ करता था तो इसे iPhone 2G भी बोलते थे।
सेलुलर नेटवर्क का फोर्थ जनरेशन ये लॉन्च हुआ था 2008 में नेटरलैंड्स में।

एंड्राइड सिस्टम का पहला स्मार्टफोन :-

HTC नाम के कंपनी ने HTC Dream नाम का पहला एंड्राइड सिस्टम का स्मार्टफोन बनाया था 23 सितम्बर 2008 में।


मोबाइल की हिस्ट्री || History of Mobile in Hindi, Is Post ko padhne ke liye bahut bahut dhanyawad. Agar koi swal Questions ya sujhao Suggetions ho to aap mujhe comment kar ke bata sakte hai

Post a Comment

0 Comments